Umesh Tiwari
मित्रो प्रस्तावित संजीवनी बूटी खोज के लिए अगर 150 करोड़ मिल गए तो ये काम शुरू हो जायेगा। इसके लिए निम्न कुछ सुझाव मैं मुख्यमंत्री जी को देना चाहता हूँ, आप अपनी सलाह आदि जोड़ दें ;
1. संजीवनी बूटी शायद पहाड़ पर मिले अतः प्रयास रहे कि इसकी खोज मैदानों से आरम्भ न हो।
2. खोजी दल में विभागीय और प्रभारी मंत्री के रिश्तेदारों आदि को केवल ढुलाई का काम मिले।
3. चूंकि किसी ने बूटी को देखा नहीं है इसलिए लगभग 150 संभावित बूटियों का संग्रहण करें।
4. मीडिया को इन बूटियों की केवल जड़ें दिखाएँ, भूल से भी फूल-पत्ती-तने नहीं।
5. बूटी परीक्षण के लिये एक सर्वदलीय पैनल (गिनी पिग के रूप में) बना लें।
6. बेहोशी वाला परीक्षण (रामायण में लक्ष्मण शक्ति का सन्दर्भ लें) करने को पीडीएफ के सदस्यों से चयन करें, मृतक/मरणासन्न पर परीक्षण हेतु बीजेपी से कदापि न चुनें।
7. फाइनेन्स में मेरा हाथ तंग है पर मोटा-मोटी 150 करोड़ के 150 हिस्से कर लें और हर सैंपल पर 1करोड़ का खर्चा दिखाएँ।...
1. संजीवनी बूटी शायद पहाड़ पर मिले अतः प्रयास रहे कि इसकी खोज मैदानों से आरम्भ न हो।
2. खोजी दल में विभागीय और प्रभारी मंत्री के रिश्तेदारों आदि को केवल ढुलाई का काम मिले।
3. चूंकि किसी ने बूटी को देखा नहीं है इसलिए लगभग 150 संभावित बूटियों का संग्रहण करें।
4. मीडिया को इन बूटियों की केवल जड़ें दिखाएँ, भूल से भी फूल-पत्ती-तने नहीं।
5. बूटी परीक्षण के लिये एक सर्वदलीय पैनल (गिनी पिग के रूप में) बना लें।
6. बेहोशी वाला परीक्षण (रामायण में लक्ष्मण शक्ति का सन्दर्भ लें) करने को पीडीएफ के सदस्यों से चयन करें, मृतक/मरणासन्न पर परीक्षण हेतु बीजेपी से कदापि न चुनें।
7. फाइनेन्स में मेरा हाथ तंग है पर मोटा-मोटी 150 करोड़ के 150 हिस्से कर लें और हर सैंपल पर 1करोड़ का खर्चा दिखाएँ।...
.
No comments:
Post a Comment