Wednesday, June 22, 2016

Kamal Jagati नैनीझील से लगी हुई लोअर माल रोड की सुरक्षा दीवार(रिटेनिंग वाल)का काम शुरू हो गया है ।

नैनीझील से लगी हुई लोअर माल रोड की सुरक्षा दीवार(रिटेनिंग वाल)का काम शुरू हो गया है । लोक निर्माण विभाग की संवेदनशीलता के चलते ये कार्य सोशियल मीडिया में आने के बाद तकाल प्रभाव से शुरू करा दिया गया है । अब जल्द ही कमजोर पड़ी इस दीवार में जान भर जाने की उम्मीद है । विभाग को सूचित करना है कि माल रोड में ऐसा कई और जगहों में हो रहा है जिसे जल्द से जल्द ठीक करने की आव्यश्यक्ता है ।

No comments:

Post a Comment