Monday, June 20, 2016

Bhagat Singh Chhatra Morcha मजदूर-किसान एकता मंच के द्वारा चंदौली जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना में आठ गावो(कोनिया,सवैया,सोबंथा,सगाई,किलां,बेदहा,भुजना,मोहमदपुर) के लोगो ने हिस्सा लिया और जिला अधिकारी के प्रतिनिधि से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में सरकारी योजनाओं को सही-सही लागु करने और सरकारी योजनाओं में व्याप्त भरस्टाचार को बंद करने की अपील की |सभी ने सभी पात्र को सरकारी आवास की मांग की और प्रति यूनिट 15 किलो राशन की मांग की और समाजवादी,वृद्धा और विधवा पेंशन को सही सही लागु करने की भी अपील की | साथ ही साथ ग्राम-सभा की जमीन,बंजर जमीन और नदी-वाश की जमीन पर सभी गरीबो और भूमिहीनों की कब्जे की मांग की | इस जुलूस में कुछ नारे भी नारे लगाए गए - जमीन हमारी आपकी की,नहीं किसी के बाप की |,जो जमीन को जोते-बोये,वही जमीन का मालिक हुए||

Bhagat Singh Chhatra Morcha 
मजदूर-किसान एकता मंच के द्वारा चंदौली जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना में आठ गावो(कोनिया,सवैया,सोबंथा,सगाई,किलां,बेदहा,भुजना,मोहमदपुर) के लोगो ने हिस्सा लिया और जिला अधिकारी के प्रतिनिधि से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में सरकारी योजनाओं को सही-सही लागु करने और सरकारी योजनाओं में व्याप्त भरस्टाचार को बंद करने की अपील की |सभी ने सभी पात्र को सरकारी आवास की मांग की और प्रति यूनिट 15 किलो राशन की मांग की और समाजवादी,वृद्धा और विधवा पेंशन को सही सही लागु करने की भी अपील की | साथ ही साथ ग्राम-सभा की जमीन,बंजर जमीन और नदी-वाश की जमीन पर सभी गरीबो और भूमिहीनों की कब्जे की मांग की | इस जुलूस में कुछ नारे भी नारे लगाए गए - जमीन हमारी आपकी की,नहीं किसी के बाप की |,जो जमीन को जोते-बोये,वही जमीन का मालिक हुए||


No comments:

Post a Comment