Thursday, June 23, 2016

Dilip C Mandal संडास यानी टॉयलेट सफाई के काम में सवर्ण जातियों को प्राथमिकता के आधार पर रखने के जेवियर इंस्टिट्यूट के विज्ञापन के बाद कल इसके अहमदाबाद ऑफिस में तोड़फोड़ और हिंसा हो गई. सवर्ण बेरोजगार कह रहे हैं कि नहीं चाहिए नौकरी.. इस विज्ञापन से हमारी इज्जत खराब हो गई है. एक विज्ञापन से सवर्णों की बेरोजगारी दूर हो गई.


Dilip C Mandal
संडास यानी टॉयलेट सफाई के काम में सवर्ण जातियों को प्राथमिकता के आधार पर रखने के जेवियर इंस्टिट्यूट के विज्ञापन के बाद कल इसके अहमदाबाद ऑफिस में तोड़फोड़ और हिंसा हो गई. सवर्ण बेरोजगार कह रहे हैं कि नहीं चाहिए नौकरी.. इस विज्ञापन से हमारी इज्जत खराब हो गई है.
एक विज्ञापन से सवर्णों की बेरोजगारी दूर हो गई.
Like
Comment

No comments:

Post a Comment