Jayantibhai Manani
ओबीसी, एससी और एसटी अगर हिन्दू है तो ओबीसी, एससी और एसटी के संवैधानिक अधिकारों के घोर विरोधी RSS के कट्टर जातिवादी नेताओ और उनके संगठनो क्यों रहे है? RSS के ब्राह्मण नेता हिन्दू विरोधी है मुस्लिम विरोधी नहीं..
(01) 1902 में कोल्हापुर स्टेट के महाराजा छत्रपति शाहूजी महाराज ने शुद्र-ओबीसी, अति शुद्र-एससी-एसटी के लिए प्रशासन की नौकरियों में सामाजिक प्रतिनिधित्व देते 50% आरक्षण लागु करने का प्रारंभ किया था तब उन का विरोध और महाराष्ट्र के मुस्लिमो ने किया था या कोल्हापुर के ब्राह्मण पंडितो और महाराष्ट्र के बाल गंगाधर तिलक जैसे ब्राह्मण पंडितो ने किया था?
(02) 1920 से 1925 तक मद्रास प्रान्त में बिन ब्राह्मणों के लिए सरकारी नौकरियों में क्वोटा के समर्थन में मद्रास प्रान्त कोंग्रेस में पेश होती रही दरखास्त को पास कराने के इ.वी. रामासामी पेरियार के प्रयासो को कोंग्रेस के मुस्लिम नेताओ ने विफल किये या ब्राह्मण नेताओ ने विफल किये?
(03) 1955 में 54% ओबीसी समुदाय के प्रथम संवैधानिक काका कालेलकर कमीशन के रिपोर्ट के विरुध्ध 30 पेज के पत्र लिखनेवाले काका कालेलकर, 1955 में लोकसभा में कालेलकर कमीशन की कड़ी आलोचना करनेवाले गृहमंत्री गोविन्द वल्लभ पन्त और संवैधानिक काका कालेलकर कमीशन रिपोर्ट की अवगति करनेवाले प्रधान मंत्री पंडित नहेरु इस त्रिपुटी के तीनो सदस्य मुस्लिम थे या ब्राह्मण?
(04) 1980 से देश के 54% ओबीसी के संवैधानिक मंडल कमीशन रिपोर्ट को 1984 तक दबाकर रखनेवाले प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और 1984 से 1989 तक दबाकर रखनेवाले प्रधानमंत्री राजीव गाँधी, दोनों ब्राह्मण थे या मुस्लिम?
(05) 7 अगस्त 1990 में देश के 54% ओबीसी समुदाय को केन्द्रीय प्रशासन की नौकरियों की सता में सामाजिक हिस्सेदारी देते 27% मंडल आरक्षण के विरोध में आन्दोलन प्रारंभ करनेवाले, आन्दोलन के नेतृत्व करनेवाले, आन्दोलन को हवा देने के लिए मिडिया में कलम चलानेवाले में प्रमुख भूमिका में मुस्लिम और मुस्लिम संगठन थे या ब्राह्मण और ब्राह्मणों के संगठन?
(06) एप्रिल-मई 2006 में केन्द्रीय शिक्षा संस्थानों में 27% ओबीसी आरक्षण लागु की केंद्र सरकार द्वारा चल रही विचारणा के विरुध्ध दिल्ही की एइम्स हॉस्पिटल के रेसिडेंट डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स के आरक्षण विरोधी आन्दोलन के प्रेरक एइम्स के चीफ डॉ वेणु गोपाल कोई मुस्लिम थे या ब्राह्मण थे?
(07) 21 अगस्त 2006 के दिन केंद्र सरकार की केबिनेट मीटिंग में, संसद में ओबीसी आरक्षण बिल लाने के हुवे निर्णय के विरुध्ध दि. 22 अगस्त से ओबीसी आरक्षण के विरुध्ध आन्दोलन को प्रारंभ करानेवाले और ये आन्दोलन मई तक उग्रता से ही जारी रहेगा ऐसा एलान करनेवाले, एइम्स रेसीडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन के प्रवक्ता अनिल शर्मा, मुस्लिम थे या ब्राह्मण?
(08) 2010 की जनगणना में ओबीसी जनगणना कराने की संवैधानिक मंडल कमीशन की सिफारिस का स्वीकार करने की मांग के विरुध्ध में भाजप - कोंग्रेस के मुस्लिम नेताओ थे या ब्राह्मण नेताओ थे?
No comments:
Post a Comment