Sunday, June 19, 2016

Lalajee Nirmal मुद्राराक्षस ने गांधी को सजा दी थी |दलितों को पृथक निर्वाचन से विरत करने के लिए ,जातीय व्यवस्था की रीढ़ वर्ण व्यवस्था की पक्षधारिता के लिए 24 सितम्बर 2003 को पूना पैक्ट डे के अवसर पर हजारों लोगों के साथ लखनऊ के जी पी ओ पार्क में मुद्राजी ने गांधी को दण्डित किया था |अम्बेडकर स्मारक में पेरियार रामासामी नायकर की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए मुद्राजी धरने पर बैठ गये थे |उनका कहना था इस देश में ब्राह्मणवाद का कुहासा छाया हुआ है इसे हटाना होगा तभी सकारात्मक विचार यहाँ पैदा हो सकेंगे |मुद्रा के दलित पक्ष को रखते हुए मेरा यही अभिमत था कि साहित्य में ब्राह्मणवाद और जातिभेद के इतने मुखर विरोधी मुद्रा राक्षस के विचारों को मौत भी नहीं मार सकती | आज यूपी प्रेस क्लब मे जुटे साहित्यकारों ने मुद्रा राक्षस को य़ाद किया .रविन्द्र वर्मा ,बिरेन्द्र यादव ,कौशल किशोर ,सुभाष राय ,एच एल दुसाध ,रूप रेखा वर्मा ,शीला रोहेकर ,रोमी मुद्रा राक्षस,के के वत्स ,शकील सिद्दीकी,अमरनाथजी,प्रो रमेश दीक्षित सहित काफी संख्या मे कलम के सिपाही इस आयोजन में उपस्थित थे

Lalajee Nirmal
मुद्राराक्षस  ने गांधी को सजा दी थी |दलितों को पृथक निर्वाचन से विरत करने के लिए ,जातीय व्यवस्था की रीढ़ वर्ण व्यवस्था की पक्षधारिता के लिए 24 सितम्बर 2003 को पूना पैक्ट डे के अवसर पर हजारों लोगों के साथ लखनऊ के जी पी ओ पार्क में मुद्राजी ने गांधी को दण्डित किया था |अम्बेडकर स्मारक में पेरियार रामासामी नायकर की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए मुद्राजी धरने पर बैठ गये थे |उनका कहना था इस देश में ब्राह्मणवाद का कुहासा छाया हुआ है इसे हटाना होगा तभी सकारात्मक विचार यहाँ पैदा हो सकेंगे |मुद्रा के दलित पक्ष को रखते हुए मेरा यही अभिमत था कि साहित्य में ब्राह्मणवाद और जातिभेद के इतने मुखर विरोधी मुद्रा राक्षस के विचारों को मौत भी नहीं मार सकती | आज यूपी प्रेस क्लब मे जुटे साहित्यकारों ने मुद्रा राक्षस को य़ाद किया .रविन्द्र वर्मा ,बिरेन्द्र यादव ,कौशल किशोर ,सुभाष राय ,एच एल दुसाध ,रूप रेखा वर्मा ,शीला रोहेकर ,रोमी मुद्रा राक्षस,के के वत्स ,शकील सिद्दीकी,अमरनाथजी,प्रो रमेश दीक्षित सहित काफी संख्या मे कलम के सिपाही इस आयोजन में उपस्थित थे .

No comments:

Post a Comment