बीएचयू में साइबर लाइब्रेरी को चौबीसों घंटों खुला रखने के लिए बड़ा आन्दोनल चल रहा है, जेएनयु के कामरेड लोग फेसबुक पर सॉलिडेरिटी मेसेज और पोस्ट ठोके जा रहे हैं और कुछ तो बनारस जाने के लिए फ्लाइट और ट्रेन की टिकेट बुक करवाने में भिड़े हुए हैं. पर भैया कोई ये तो बता दो कि जेएनयू की साइबर लाइब्रेरी को चौबीसों घंटों खुला रखने के लिए बड़ा आन्दोनल कब शुरू होगा...??? जेएनयू साइबर लाइब्रेरी 8 बजे ही बंद हो जाता है. शनिवार को तो 5 बजे ही बंद कर देते हैं जबकि रविवार को तो खुलता ही नहीं है.
बीएचयू में साइबर लाइब्रेरी को चौबीसों घंटों खुला रखने के लिए बड़ा आन्दोनल चल रहा है, जेएनयु के कामरेड लोग फेसबुक पर सॉलिडेरिटी मेसेज और पोस्ट ठोके जा रहे हैं और कुछ तो बनारस जाने के लिए फ्लाइट और ट्रेन की टिकेट बुक करवाने में भिड़े हुए हैं. पर भैया कोई ये तो बता दो कि जेएनयू की साइबर लाइब्रेरी को चौबीसों घंटों खुला रखने के लिए बड़ा आन्दोनल कब शुरू होगा...??? जेएनयू साइबर लाइब्रेरी 8 बजे ही बंद हो जाता है. शनिवार को तो 5 बजे ही बंद कर देते हैं जबकि रविवार को तो खुलता ही नहीं है.
No comments:
Post a Comment