Tuesday, June 7, 2016

Rajneesh Kumar Ambedkar सामाजिक मुद्दों या छात्रहितों कि अगर आप बात करेगें तो ‪#‎चिरकुट_टाइप‬ के लोगों को अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि उनकी दुकानदारी बंद हो जाएगी...और आपको कैसे नुकसान पहुँचाया जाए....इसकी फ़िराक में हमेशा रहते है कुछ तो कर नहीं सकते हैं और भविष्य में ना ही कर पाएगें ऐसे लोग...अगर कहीं बात होगी पढ़ाई-लिखाई की तो अपने को ऐसे शो करेगें जैसे सर्वज्ञता वही हो.... साथ ही किसी सामाजिक मुद्दें पर यदि बात करिए तो उनकी सोच इतनी घटिया होती है कि बता नहीं सकते हैं... जैसे समसामयिक मुद्दें चाहे वो आरक्षण का हो...जातिवाद का हो....विश्वविद्यालयों में प्रतिनिधित्व का सवाल या फिर समाज के अन्य क्षेत्रों में सहभागिता का हो...बात होती है समाज में बनी हुई खाई को कैसे पाटा जाए.... जिसमें स्त्री-पुरूष के साथ सभी वर्गों के लोगों का समान हक और अधिकार मिलें....जैसा हम सब का ‪#‎भारत_का_संविधान‬ कहता है तो आइए सामाजिक न्याय पसंद दोस्तों मिलकर ऐसे ‪#‎चिरकुटों_का_पर्दाफाश_और_सामाजिक_बहिष्कार_करें‬.... जय भीम.....जय भारत.....सेवा जोहार..

सामाजिक मुद्दों या छात्रहितों कि अगर आप बात करेगें तो ‪#‎चिरकुट_टाइप‬ के लोगों को अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि उनकी दुकानदारी बंद हो जाएगी...और आपको कैसे नुकसान पहुँचाया जाए....इसकी फ़िराक में हमेशा रहते है कुछ तो कर नहीं सकते हैं और भविष्य में ना ही कर पाएगें ऐसे लोग...अगर कहीं बात होगी पढ़ाई-लिखाई की तो अपने को ऐसे शो करेगें जैसे सर्वज्ञता वही हो.... साथ ही किसी सामाजिक मुद्दें पर यदि बात करिए तो उनकी सोच इतनी घटिया होती है कि बता नहीं सकते हैं... जैसे समसामयिक मुद्दें चाहे वो आरक्षण का हो...जातिवाद का हो....विश्वविद्यालयों में प्रतिनिधित्व का सवाल या फिर समाज के अन्य क्षेत्रों में सहभागिता का हो...बात होती है समाज में बनी हुई खाई को कैसे पाटा जाए.... जिसमें स्त्री-पुरूष के साथ सभी वर्गों के लोगों का समान हक और अधिकार मिलें....जैसा हम सब का ‪#‎भारत_का_संविधान‬ कहता है तो आइए सामाजिक न्याय पसंद दोस्तों मिलकर ऐसे ‪#‎चिरकुटों_का_पर्दाफाश_और_सामाजिक_बहिष्कार_करें‬....
जय भीम.....जय भारत.....सेवा जोहार..
...

No comments:

Post a Comment