Tuesday, June 7, 2016

Rajneesh Kumar Ambedkar आज मैं भगत सिंह छात्रावास (म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा) से अपनी बाइक द्वारा दोपहर का खाना खाने के लिए गोरख पांडेय छात्रावास की ‪#‎मेस‬ में गया। खाना खाने के बाद मैं वापस भगत सिंह छात्रावास जा रहा था तभी मैंने अपनी बाइक देखी। उसकी सीट फटी हुई मिली जिसे ‪#‎धारदार_हथियार_द्वारा_काटी‬ गई है। मैंने तुरंत गार्ड और आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने सटीक जवाब नहीं दिया। इस प्रकार अज्ञात युवकों द्वारा‪#‎दिनदहाड़े_दोपहर‬ में किए गए कृत्य से ‪#‎छात्रावास_में_असुरक्षा_का_माहौल‬ है। पिछले दिनों मैंने फेसबुक के माध्यम से पटना सेंटर में हुई धांधली, आरक्षण व जातिवाद और इस माह मेस में खाने की गुणवत्ता और मनमानी करने जैसे तमाम मुद्दों पर बहस हुई। जोकि मेरी अपनी अभिव्यक्ति की आजादी है इस तरह से ‪#‎छुपकर‬ किए गए क्षति एवं‪#‎कायराना_कृत्य_निंदनीय‬ है। वैचारिकी को ‪#‎हिंसा_द्वारा_वार_करना_वैचारिक_पंगुता‬की निशानी है। मित्रों आप सब भी सजग रहें। जय भीम.....जय भारत.....सेवा जोहार....

Rajneesh Kumar Ambedkar 

आज मैं भगत सिंह छात्रावास (म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा) से अपनी बाइक द्वारा दोपहर का खाना खाने के लिए गोरख पांडेय छात्रावास की ‪#‎मेस‬ में गया। खाना खाने के बाद मैं वापस भगत सिंह छात्रावास जा रहा था तभी मैंने अपनी बाइक देखी। उसकी सीट फटी हुई मिली जिसे ‪#‎धारदार_हथियार_द्वारा_काटी‬ गई है। मैंने तुरंत गार्ड और आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने सटीक जवाब नहीं दिया। इस प्रकार अज्ञात युवकों द्वारा‪#‎दिनदहाड़े_दोपहर‬ में किए गए कृत्य से ‪#‎छात्रावास_में_असुरक्षा_का_माहौल‬ है। पिछले दिनों मैंने फेसबुक के माध्यम से पटना सेंटर में हुई धांधली, आरक्षण व जातिवाद और इस माह मेस में खाने की गुणवत्ता और मनमानी करने जैसे तमाम मुद्दों पर बहस हुई। जोकि मेरी अपनी अभिव्यक्ति की आजादी है इस तरह से ‪#‎छुपकर‬ किए गए क्षति एवं‪#‎कायराना_कृत्य_निंदनीय‬ है। वैचारिकी को ‪#‎हिंसा_द्वारा_वार_करना_वैचारिक_पंगुता‬की निशानी है। मित्रों आप सब भी सजग रहें।
जय भीम.....जय भारत.....सेवा जोहार.....

2 comments: