भक्तो इस पर भी गर्व करो
Gopal Rathi
------------------------------
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व अहिंसा दिवस घोषित किया है l जिस पर हर भारतवासी को गर्व होना चाहिए l
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व अहिंसा दिवस घोषित किया है l जिस पर हर भारतवासी को गर्व होना चाहिए l
पूरे स्वतंत्रता संग्राम में तटस्थ और उदासीन रहकर गांधी जी कीअहिंसा की नीति को कायरता कहकर उपहास उड़ाने संघी संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व योग दिवस को अपनी उपलब्धि के तौर पर प्रचारित कर रहे है l लेकिन संघियों की विश्व अहिंसा दिवस की कोई जानकारी नहीं है l
गत वर्ष विश्व अहिंसा दिवस के निमित्त सरकारी स्तर पर कोई आयोजन नहीं किया गया l हमारे मोदी जी ने इस दिन महात्मा जी अहिंसा नीति का ज़िक्र किए बिना सबके हाथो मे झाड़ू पकड़ा दी और अपने आपको स्व्च्छ्ता अभियान के नायक के रूप मे प्रस्तुत किया l भगतो ने जगह जगह सफाई की नौटंकी कर अखबारों मे खूब फोटू छपाई l इस तरह भाई लोगो ने अहिंसा दिवस को झाडू दिवस बना दिया l
विश्व में शांति के संदेश को बढ़ावा देने के महात्मा गांधी के योगदान को सराहने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2007 से गांधी जयंती ( 2 अक्तूबर ) को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का फ़ैसला किया गया था l
No comments:
Post a Comment