Saturday, July 2, 2016

Never reply.It is cyber trap to loot your money!

लगता है हम जैसे लोगों की विदेश में ज्यादा पहचान है. शायद मुझ जैसे हीरे की परख वहीं हो सकती है. कोई Dr.Kelly Cordella हैं उनका मेसेज आया है की वो एक मिलियन डॉलर तक मेरे मार्फ़त खर्च करना चाहती हैं.समाज सेवा से लेकर होटल बनाने तक. बस मेरे ईमेल करने के देर है की सारा पैसा मेरे अकाउंट तक आ जाएगा.
ना मैं उन्हें जानता हूँ और ना ही इस नाम का शख्स मेरे आस पास ही फटका है. पर शायद यह दिव्य महिला मेरी इमानदारी, और गुणों पे फ़िदा है. लगता सतयुग फिर लौट कर आने वाला है जो मुझ जैसे नाकारा लोगों के पास भी बिज़नस ऑफर आने लगे है. पत्र उनका बहुत भावुक है.
मैंने दिल कडा कर उन्हें मुझे से ज्यादा काबिल/ नाकारा व्यक्ति ढूँढने को कह दिया है...., पता नहीं कितनो से वे इस तरह का बिसनेस करवा चुकी है. कितने लोगों को मेक इन इंडिया में स्टार्ट up करवा चुकी है...
आप लोग भी ध्यान रखें ....
स्क्रीन शॉट लेना नहीं आता नहीं तो पात्र और "दयालू" महिला की फोटो नत्थी कर देता.

No comments:

Post a Comment