आज भगत सिंह छात्र मोर्चा,aisa,aisf तमाम संगठनो ने लंका गेट पर बी.एच.यू प्रशासान के नौ छात्रों के निष्कासन के फैसले के विरोध में मशाल जुलूस निकाला और सभा की|सभी ने बी.एच.यू प्रशासन से छात्रों के निलम्बन को जल्द से जल्द वापस लेने की अपील की और आंदोलन कर रहे साथियो के मांगो को शीघ्र पूरा करने के भी अपील की |इस आंदोलन को अपना समर्थन देने बी.एच.यू के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष बलिराज पांडेय भी आये और अपने बात रखी |साथ ही साथ मशाल सांस्कृतिक मंच के साथी युद्देश बेमिसाल ने क्रन्तिकारी गीत गए |
#24x7_libraryBHU
#24x7_libraryBHU




No comments:
Post a Comment