Shamshad Elahee Shams
इनसे मिलिये, ये हैं मांट्रियाल के रहने वाले बिल सिलोन..इजराएल द्वारा फलस्तीन पर किये जाने वाले अपराधों के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध करना इनका पैशन है, जाने कब से पार्टी में कार्यरत हैं दुनिया भर घूम चुके बिल का जीवन बिलकुल मलंगों जैसा है. सर पर काउ ब्याए हेट के साथ गले में फलस्तीनी गमछा और अगड़म बगड़म कमीज-पेंट आदि आदि. सी पी सी की ३८ वे अधिवेशन में इनसे मुलाकात भी हुई और तस्वीर भी खींची.
और सुनो, फलस्तीन के मसले पर मुसल्ले घिस कर इस्लाम बचाने वालो, कामरेड बिल सिलोन जन्म से यहूदी है.
और सुनो, फलस्तीन के मसले पर मुसल्ले घिस कर इस्लाम बचाने वालो, कामरेड बिल सिलोन जन्म से यहूदी है.
ये है कम्युनिस्ट युवा नेत्री; ओटवा निवासी, जेना अमिरौल्ट. कमुनिस्ट पार्टी आफ कनेडा के ३८ वे अधिवेशन के दौरान पिछले सप्ताहांत टोरोंटो में मिली थी, इसकी आँखों में चमक के साथ बिखरे आत्मविश्वास को देखिये...युवाओं में पार्टी के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है, ठीक पूंजीवाद की माँद में. एक खास बात बताता चलूँ, भारत की तरह पश्चिमी युवावर्ग मात्र भावना के स्तर पर आन्दोलन में नहीं आता, पढ़ लिख कर आता है, भावना पीछे चलती है.
No comments:
Post a Comment