Tuesday, May 31, 2016

फारवर्ड प्रेस का अंतिम अंक : अतीत की यादें और भविष्‍य के सपने!



फारवर्ड प्रेस का अंतिम अंक : अतीत की यादें और 

भविष्‍य के सपने! 

 विषयों को विशेषांक बनाने वाले फारवर्ड प्रेस के इस अंक का विषय खुद फारवर्ड प्रेस ही है। अंक में इसकी अपनी ही कथा है।
अनेक लेखकों ने अपने संस्‍मरणों में पत्रिका के कामों को याद किया है। इस अंक के लेखकों में प्रमुख हैं - वीरभारत तलवार, कंवल भारती, राजेंद्र प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश कश्‍यप, अनिल कुमार, मोहनदास नैमिश्‍यराय, राम पुनियानी, संजय जोठे, सुधा अरोडा, सत्‍यपाल सहगल, एनके नंदा, नरेश कुमार साहू, अभिनव मल्लिक, जितेंद्र सोनकर, कमलेश वर्मा, कर्मानंद आर्य और राज वाल्मिकी। अनेकानेक लेखकों के संस्‍मरण इस अंक में स्‍थानाभाव के कारण प्रकाशित नहींं हो पाए हैं। उनमें से कुछ वेव संस्‍करण में प्रकाशित होंगे।
एक अध्‍याय समाप्‍त, अब नये की तैयारी है।
फोटो : अंतिम अंक, जून 2016 का कवर।

No comments:

Post a Comment