Wednesday, May 25, 2016

:::::: सूअर की आँखों से दिखेगा अब संसार :::::: =============================== Shamshad Elahee Shams

:::::: सूअर की आँखों से दिखेगा अब संसार ::::::
===============================
Shamshad Elahee Shams 
लो भाई- विश्वगुरु धर्म वालों ने आज तक दुनिया को कोसा ही था, यह कहकर कि तेरी आँख में सूअर का बाल है, लेकिन चीन ने सूअर की आँख को मनुष्य में ट्रांसप्लांट कर कोर्निया मे गडबडी जैसी बीमारी का इलाज ढूढ़ लिया है. चीन में ८० लाख आँखों के मरीजों में अधिकतर कोर्निया मे आए विकार के मरीज हैं जिनकी आँखें मनुष्य द्वारा अंग दान से ठीक नहीं की जा सकती. चीनी वैज्ञानिको ने सूअर पर अनुसंधान कर उसकी आँख को मनुष्य के सबसे नज़दीक माना और ट्रांसप्लांट के लिए उपयुक्त भी. अब तक २०० से अधिक ऐसे सफल आप्रेशन भी कर चुके है. पिछले सप्ताह चीनी सरकार ने इसे अधिकारिक रूप से मान्यता दे दी है.
एक आंकड़ा दे देता हूँ वैज्ञानिक अनुसंधान में दुनिया में चीन का निवेश विश्व में दूसरे नंबर पर है और प्रत्येक वर्ष पढ़े जाने वाले रिसर्च पेपर्स अमेरिका के बाद चीन ही है.
तुम लगे रहो झाखड़ नाईक से गुफा ज्ञान के फार्मूले सीखने में
.

No comments:

Post a Comment