सबसे बड़ी कला क्या है ?
"सभी चित्रकारों के पास काले , नीले , लाल आदि अनेक रंग रहते हैं , केवल उत्तम शिल्पी ही जानता है कि किसका किस स्थान पर उपयोग करने से चित्र सुदंर लगेगा । यह संसार भी एक महत्वपूर्ण विशाल कलाकृति है । इसको इस ढंग से सजाना कि उसकी कुरूपता और भद्दापन मिट जाय , प्रत्येक प्रकार के उपादान उचित मात्रा में , उचित स्थान पर ठीक से बैठा दिये जायँ , यही सबसे बड़ी कला है ।
सारे मानव समाज को सुदंर बनाने की साधना का ही नाम साहित्य है ।
- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
No comments:
Post a Comment