आज जेएनयू अकादमिक काउंसिल की बैठक है, जिसमें कई साथियों के निष्कासन और जुर्माने को ख़ारिज़ करवाने के लिए स्टूडेंट्स ने बैठक वाली जगह को तीन तरफ़ से घेर लिया है.
13 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे स्टूडेंट्स ने अपने नाम की थालियां वीसी और उनके लोगों के लिए प्रतीकात्मक तौर पर रख दी हैं.
फ़िलहाल वीसी महोदय अकादमिक काउंसिल के सदस्यों के सवालों से घबराकर मीटिंग छोड़ भाग खड़े हुए हैं. बाहर गीत-डफ़ली-नारों के साथ उनके लौटने का इंतज़ार किया जा रहा है.
इधर दिल्ली उच्च न्यायालय ने उमर ख़ालिद के केस की सुनवाई के दौरान मिस्टर 'ईरानियन' वीसी के एकपक्षीय कमिटी की 'हाई लेवल इंक्वायरी रिपोर्ट' पर, जिसमें कई स्टूडेंट्स को निष्कासन और ज़ुर्माने की सज़ा सुनायी गयी थी, 'स्टे आर्डर' देकर वीसी और मनुस्मृति ईरानी के मंसूबों की फ़िलहाल रेल कर दी है.
smile emoticon
No comments:
Post a Comment