बिहार और झारखंड में पत्रकारों की हत्या खतरनाकसंकेत- रिहाई मंच
पत्रकार पुष्प शर्मा की गिरफ्तारी मोदी सरकार की एकऔर ओछी हरकत
लखनऊ 15 मई 2016। रिहाई मंच ने बिहार और झारखंडमें पत्रकारों की हत्या को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बतातेहुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। मंच ने मोदीसरकार द्वारा नीतिगत आधार पर मुसलमानों को योगाट्रेनिंग के लिए नहीं नियुक्ति करने सम्बंधित खबर कोब्रेक करने वाले पत्रकार पुष्प शर्मा की दिल्ली पुलिस द्वारागिरफ्तारी को मोदी सरकार में बढ़ रहे दमन का ताजानजीर बताया है।
रिहाई मंच द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मंच के महासचिवराजीव यादव ने बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेवरंजन और झारखंड चतरा में अखिलेश प्रताप सिंह कीहत्या की निंदा करते हुए कहा है कि ये घटनाएं साबितकरती हैं इन राज्यों में अपराधियों के हौसले कितने बुलंदहैं। उन्हांने दोनों मामलों में दोषियों की तत्कालगिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं राजीव यादव ने भारत सरकार द्वारा योगा ट्रेनिंग मेंनीतिगत आधार पर मुसलमानों की नियुक्ति न करने काआरटीआई से खुलासा करने वाले पत्रकार पुष्प शर्मा कीगिरफ्तारी और उक्त खबर को छापने वाले अखबारमिल्ली गजट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को मोदीसरकार की एक और ओछी हरकत बताया है। उन्होंनेकहा है कि इस मसले पर आयुश मंत्रालय द्वारा बिनाअखबार से खबर के संदर्भ में कोई पूछताछ किए मुकदमादर्ज करना साबित करता है कि आरटीआई में उजागरतथ्य बिल्कुल सही हैं और सरकार ने बदले की भावना केतहत पत्रकार को उत्पीड़ित करने के लिए जेल भेजा है।उन्होंने कहा कि इस मसले पर प्रेस काउंसिल ऑफइंडिया द्वारा पत्रकार के पक्ष में खड़े होने के बजाए खुलकरसरकार का पक्ष लेना साबित करता है कि पीसीआई जैसीसंस्था का भी भगवाकरण हो गया है।
द्वारा जारी-
शाहनवाज आलम
(प्रवक्ता, रिहाई मंच)
09415254919
------------------------------ ------------------------------ ------------------------
Office - 110/46, Harinath Banerjee Street, Naya Gaaon (E), Laatouche Road, Lucknow
No comments:
Post a Comment