Mithilesh Priyadarshy
इस तस्वीर में जो भागते दिख रहे हैं, वो हैं जेएनयू के नए वीसी जगदीश कुमार और जिनसे भागते दिख रहे हैं, वो हैं, नारे लगाते, गीत गाते, डफ़ली बजाते जेएनयू के स्टूडेंट्स.
नए वीसी को संघ/भाजपा की सरकार ने अभी कुछ महीने पहले ही बिठाया है और इस आदमी ने आते ही 'मनुस्मृति' ईरानी के टेलीफोनिक निर्देशों पर जेएनयू को घेरने की कोशिशें शुरू कर दी.
पर इन्हें इल्म नहीं था, जेएनयू स्कूली डंडों से नहीं चलता. वीसी द्वारा कई साथियों के निष्कासन और जुर्माने के ख़िलाफ़ स्टूडेंट्स पिछले 14 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं.
कल अकादमिक काउंसिल की बैठक में जब यह संघी आदमी सवालों की बौछार से घिर गया तो भाग खड़ा हुआ.
तो ज़रूरी नहीं कि दुष्ट शासक हिंसा से डरकर ही भाग खड़ा हो. वह डफ़ली-नारों-गीतों के डर से भी भाग सकता है. बस लोगों के उसके ख़िलाफ़ लामबंद होने भर की देर है.
फिलहाल भागता हुआ यह आदमी सोच रहा होगा, ईरानी मैडम ने ये कहाँ फंसा दिया. smile emoticon
(तस्वीरें साथी अनंत की)
No comments:
Post a Comment