Tuesday, May 3, 2016

प्रिय मोदी जी ,एक ही सीआरपीएफ एक महिला अमीर अम्बानी की पत्नी को सुरक्षा देगी और वही सीआरपीएफ बस्तर में आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार करेगी

Himanshu Kumar
प्रिय मोदी जी
अभी खबर पढ़ी कि उद्योगपति मुकेश अम्बानी की पत्नी को अर्ध सैनिक बल सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सुरक्षा दी जायेगी
मेरे मन में मुकेश अम्बानी की पत्नी के प्रति अनादर का कोई भाव नहीं है
लेकिन कुछ बुनियादी सवाल मन में ज़रूर उठ रहे हैं
इन सवालों को इस खुले पत्र के द्वारा आपके और देशवासियों के सामने रख रहा हूँ
देश की प्रत्येक महिला को सुरक्षा की उतनी ही ज़रूरत है जितनी मुकेश अम्बानी की पत्नी को है
मुकेश अम्बानी की विशेषता सिर्फ यही है कि उनके पास बहुत सारा पैसा है
अम्बानी नें यह पैसा देश की जनता के संसाधनों पर सरकार की मदद से कब्ज़ा करके और देश के मजदूरों की मेहनत के बल पर इकठ्ठा किया है
सीआरपीएफ केन्द्र सरकार यानी आपके अंतर्गत काम करती है
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में यही सीआरपीएफ आदिवासियों की ज़मीनों पर कब्ज़ा करने के लिए भेजी गयी है
बस्तर में यही सीआरपीएफ आदिवासी महिलाओं से बलात्कार कर रही है
इसी साल सीआरपीएफ नें पेद्दागेलूर गाँव में चालीस आदिवासी महिलाओं से बलात्कार किया
इसके कुछ ही दिनों बाद सुकमा के पेद्दपारा में छह महिलाओं के साथ इसी सीआरपीएफ नें बलात्कार् किये और आदिवासी महिलाओं के स्तन निचोड़ कर उनके शादी शुदा होने की जांच करी थी
इसके दो ही दिन बाद वेल्लम नेंद्रा गाँव में इसी सीआरपीएफ नें बारह आदिवासी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किये
इन सभी मामलों में सोनी सोरी और मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली महिलाओं नें संघर्ष कर के एफआइआर दर्ज करवा दी
लेकिन चार महीनें बाद भी आज तक एक भी सीआरपीएफ के एक भी सिपाही की गिरफ्तारी नहीं हुई है
इन बलात्कारी सिपाहियों को बचाने के लिए भाजपा की राज्य सरकार और आपकी केन्द्र सरकार नें अपनी पूरी ताकत लगा दी है
अलबत्ता बलात्कार पीड़ित महिलाओं की मदद करने के गुनाह की सज़ा के तौर पर दोनों महिला वकीलों को पुलिस नें आतंकित करके बस्तर छोड़ने पर मजबूर कर दिया
और इन पीड़ित आदिवासी महिलाओं की मदद करने की जुर्रत करने की सज़ा के तौर पर पुलिस ने सोनी सोरी का चेहरा तेज़ाब से जला दिया
एक ही सीआरपीएफ एक महिला अमीर अम्बानी की पत्नी को सुरक्षा देगी
और वही सीआरपीएफ बस्तर में आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार करेगी
लेकिन यह सीआरपीएफ की गलती नहीं है
यह सीआरपीएफ को आदेश देने वालों की गलती है
क्योंकि अगर सीआरपीएफ बलात्कारी होती तो आप उसे मुकेश अम्बानी की पत्नी की सुरक्षा की जिम्मेदारी कतई ना देते
आपको पता है कि सीआरपीएफ को किस महिला के साथ क्या बर्ताव करने का आदेश देना है
तो सीआरपीएफ को आदिवासियों पर हमला करने , आदिवासियों की ज़मीनें छीनने और उद्योगपतियों की रक्षा करने के काम पर लगा दिया गया है
मुझे नहीं लगता कि मैं आपको बताऊँ कि असल में सीआरपीएफ आम जनता के टैक्स के पैसों से चलती है
आपको यह भी मालूम होगा कि सीआरपीएफ की पहली जिम्मेदारी उन् आदिवासी महिलाओं की सुरक्षा करने की है
आपको यह भी मालूम होगा कि आप सीआरपीएफ को जिस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं वह संविधान के खिलाफ़ है , वह कानून के खिलाफ़ है , वह लोकतंत्र के विरुद्ध है
हो सकता है आप और आपके भक्तगण मेरे इस पत्र में लिखी बातों का माखौल उडाएं
क्योंकि शायद संविधान, कानून और लोकतंत्र जैसी बातों का आपके लिए कोई महत्व ना हो
लेकिन यह बातें इस देश के करोड़ों लोगों के लिए यह जीने मरने से जुड़ी हुई है
हम जानते है कि आप करोड़ों लोगों के जीने मरने से जुड़े सवालों से देश का ध्यान हटाने के लिए गाय , भारत माता , और मुसलमानों के फर्ज़ी मुद्दे हवा में उछालते रहते हैं
लेकिन हम असली मुद्दों से आपको देश का ध्यान भटकाने नहीं देंगे
हम सीआरपीएफ को अमीरों की रक्षा और गरीबों पर हमला करने नहीं देंगे

No comments:

Post a Comment