Sunil Kumar
11 वर्षीय बच्चे के निधन पर दुनिया ने गर्व से झुकाया सिर
बीजिंग: इस बच्चे के साहस के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ये बच्चा मरने के बाद भी कई लोगों को जिंदगी देकर मरा है। जी हां आपको बता दें कि ब्रेन कैंसर से लड़ रहे 11 साल के लियांग याओई की आखिरी इच्छा थी कि मरने के बाद उसके सभी कारगर अंग दान कर दिए जाएं। जिसके लिए उसके माता-पिता तैयार नहीं थे। लेकिन माता-पिता को लियांग की आखिरी इच्छा पूरी करनी पड़ी। लियांग के आखिरी पलों में उसके माता-पिता और उसके बीच हुई बातचीत के दौरान डॉक्टर भी वहां थे।
बीजिंग: इस बच्चे के साहस के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ये बच्चा मरने के बाद भी कई लोगों को जिंदगी देकर मरा है। जी हां आपको बता दें कि ब्रेन कैंसर से लड़ रहे 11 साल के लियांग याओई की आखिरी इच्छा थी कि मरने के बाद उसके सभी कारगर अंग दान कर दिए जाएं। जिसके लिए उसके माता-पिता तैयार नहीं थे। लेकिन माता-पिता को लियांग की आखिरी इच्छा पूरी करनी पड़ी। लियांग के आखिरी पलों में उसके माता-पिता और उसके बीच हुई बातचीत के दौरान डॉक्टर भी वहां थे।
चीन के झांगशन यूनिवर्सिटी अस्पताल में लियांग ने कई लोगों को नई सांसें देकर आखिरी सांस ली। उसके शव को जब वार्ड से बाहर लाया गया तो डॉक्टरों सहित वहां के स्टाफ ने तीन बार झुक कर उसे श्रद्धांजलि दी। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चा इस बच्चे के अंगदान करने के साहस को लेकर रही।।
No comments:
Post a Comment