Thursday, May 5, 2016

शुभ्रदीप और मीरा पति पत्नी थे ၊ दोनों साम्प्रदायिकता विरोधी फिल्में बनाते थे ၊ हिन्दुत्व आतंकवादियों द्वारा किस तरह निर्दोष मुस्लिम नौजवानों को जेलों में डाल कर उनका जीवन बर्बाद किया गया और गोधरा के षडयंत्र पर उन्होने प्रभावशाली फिल्में बनायी ၊ मुजफ्फरनगर दंगों के बाद भी इस दंपति ने फिल्म बनायी ၊ इस फिल्म में भाजपा द्वारा लव जिहाद के झूठ और दंगा करा कर सत्ता प्राप्त करने के खेल को दिखाया गया ၊ लेकिन सेंसर बोर्ड नें इस फिल्म को प्रमाणपत्र नहीं दिया ၊ लम्बे तनाव के बाद शुभ्रदीप को ब्रेनहेमरेज हुआ और उनकी मृत्यु हो गयी ၊ मीरा अकेली आगे की लड़ाई लड़ती रही



Himanshu Kumar
शुभ्रदीप और मीरा पति पत्नी थे ၊ दोनों साम्प्रदायिकता विरोधी फिल्में बनाते थे ၊ हिन्दुत्व आतंकवादियों द्वारा किस तरह निर्दोष मुस्लिम नौजवानों को जेलों में डाल कर उनका जीवन बर्बाद किया गया और गोधरा के षडयंत्र पर उन्होने प्रभावशाली फिल्में बनायी ၊ मुजफ्फरनगर दंगों के बाद भी इस दंपति ने फिल्म बनायी ၊ इस फिल्म में भाजपा द्वारा लव जिहाद के झूठ और दंगा करा कर सत्ता प्राप्त करने के खेल को दिखाया गया ၊ लेकिन सेंसर बोर्ड नें इस फिल्म को प्रमाणपत्र नहीं दिया ၊ लम्बे तनाव के बाद शुभ्रदीप को ब्रेनहेमरेज हुआ और उनकी मृत्यु हो गयी ၊ मीरा अकेली आगे की लड़ाई लड़ती रही ၊ मीरा नें मुम्बई हाइकोर्ट में सेंसर बोर्ड के खिलाफ मुकदमा किया ၊ जज नें पहली ही सुनवाई में सेंसर बोर्ड को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको पता है अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिये कितने लोगों नें कितना संघर्ष किया है ၊ कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को जवाब देने के लिये कहा ၊ तब से मामला तारीख पे तारीख पर उलझा हुआ है ၊ मोदी पर खुशामदी फिल्म बनाने वाले पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है ၊ इन्होंनें मीरा को लिख कर कहा है कि गृह मंत्रालय आपकी फिल्म रिलीज करनें में इच्छुक नहीं है ၊ सेंसर बोर्ड को सरकारी दबाव से मुक्त होकर काम करना चाहिये ၊ अगर सरकारी अफसर ही सारे फैसले लेने लगेंगे तो सच और उसे व्यक्त करने वाली कला की हत्या हो जायेगी ၊

No comments:

Post a Comment