Himanshu Kumar
कल मैं जेएनयू गया था ၊ में अनशनरत छात्रों के पास बैठा था ၊ तभी वहाँ वीसी महोदय आये , वीसी ने छात्रों से कहा कि अब चूँकि मामला कोर्ट में है इसलिये अदालत का फैसला आने से पहले तक जेएनयू प्रशासन छात्रों के खिलाफ अपनी सज़ा के फैसले को लागू नहीं करेगा ၊ इसके बाद मैनें छात्रों से चर्चा करी और अपनी राय बताई कि वीसी का यह प्रस्ताव स्वीकार कर के भूख हड़ताल खत्म करी जा सकती है ၊ छात्रों नें कहा कि वे इस बारे में आपस में बात करने के बाद फैसला करेंगे ၊ अभी मेरी बात फिर से भूख हड़ताल कर रहे छात्रों से हुई है , छात्रों का कहना है कि अगर वीसी अपना यह वायदा छात्र संघ को लिख कर दे दें तो छात्र अनशन स्थगित करने पर विचार कर सकते हैं ၊ मैं हिमाचल प्रदेश वापिस आ गया हूँ ၊ कृपया दिल्ली में मौजूद साथी जेएनयू के वीसी से चर्चा करने जायें और उन्हें अपना प्रस्ताव लिखित रूप में देने के लिये समझायें ၊
No comments:
Post a Comment