Sunday, May 15, 2016

Rihai Manch Press Note-आजमगढ़ में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर रिहाई मंच ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

Rihai Manch Press Note-आजमगढ़ में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर रिहाई मंच ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

आजमगढ़ में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर रिहाई मंच ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र]
लखनऊ, 15 मई 2016. रिहाई मंच ने आजमगढ़ के फरिहा थाना क्षेत्र के खुदादातपुर-संजरपुर गाँव के आस-पास के क्षेत्रों में सांप्रदायिक तत्वों द्वारा पुलिस-प्रशासन के सहयोग से अमन चैन बिगाड़ने की कोशिशों पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भेजा है.
रिहाई मंच प्रवक्ता शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सांप्रदायिक तत्वों द्वारा जिस तरह से गाँव में घुस कर मार पीट की गई और इलाके को फिरकापरस्ती की आग में झोकने की कोशिश की गई वो किसी बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुसलमानों के गांवों की घेराबंदी की जा रही है उससे इलाके में दहशत का माहौल है. पत्र में इस सुनियोजित घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की मांग की गई है.

पत्र संलग्न है. 

प्रति,                                        दिनांक -15 मई 2016
    अखिलेश यादव
    मुख्यमंत्री
    उत्तर प्रदेश सरकार
विषय – आजमगढ़ के थाना क्षेत्र फरिहा के खुदादातपुर–संजरपुर के आसपास सांप्रदायिक तनाव फ़ैलाने में संलिप्त जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के सन्दर्भ में .

महोदय,
         दिनांक 14 मई 2016 की शाम को खुदादापुर में दो पक्षों के निजी मामले को पुलिस और सांप्रदायिक तत्वों की मिली भगत से उक्त गाँव में पुलिस और सांप्रदायिक तत्वों ने गाव में घुस कर मारपीट करके इस पूरे मामले को सांप्रदायिक बना दिया. इस सन्दर्भ में आपको अवगत कराना है की पूरा जिला प्रशासन जिले को सांप्रदायिक हिंसा की आग में झोकने  की तैयारी कर रहा है. जिसकी तस्दीक इस तथ्य से होती है कि 14 मई की रात 400-500 के लगभग सांप्रदायिक तत्वों के साथ पुलिस प्रशासन मुसलमानों के घरों में जाकर तोड़–फोड़ किया. आज दिनांक 15 मई को आजमगढ़ के संजरपुर, खुदादातपुर समेत पुरे इलाके में हजारों की संख्या में सांप्रदायिक तत्वों की भीड़ मुसलमानों के गांवों की घेराबंदी कर रही हैं .इस स्थिति में जिला प्रशासन कोई कार्रवाही न करके सांप्रदायिक तत्वों के साथ ही खड़ा है.
          ऐसी भयावह स्थिति में प्रदेश सरकार तत्काल हस्तक्षेप करके स्थिति पर नियंत्रण करे.
                                            द्वारा
                                          अनिल यादव
                                  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,रिहाई मंच
                                       मो.-09454292339                                    

No comments:

Post a Comment